Highlights

इंदौर

रेल पटरी के समीप मिला अधेड़ और बच्चे का शव

  • 14 Mar 2022

ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, पत्नी ने की शिनाख्त
इंदौर। समीपस्थ पालिया रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रेक पर एक अधेड़ और बच्चे का शव पड़ा मिला। मामला जीआरपी और हातोद थाने के बीच लटकता रहा। काफी मशक्कत के बाद शाम को मामला हातोद थाने को सौंपा गया,उसके बाद हातोद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  मृतक की पत्नी ने पति और बच्चे की शिनाख्त की। दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई थी।
जीआरपी को सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन के पास एक अधेड़ और एक बच्चे की खून सने शव पड़े हैं। जीआरपी पुलिस वहां पहुंची,जीआरपी का कहना था कि ये मामला हातोद थाना क्षेत्र का है। दोनों थानों के बीच इलाके को लेकर काफी देर तक असमंजस रहा। अंतत:जीआरपी ने जीरो पर मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए रवाना किया और मामला हातोद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त के प्रयास किए। इसी बीच कल रात एक महिला थाने पहुंची और फोटो देखकर मृतक की शिनाख्त अपने पति महेंद्र पिता रामचरण कश्यप निवासी बाणगंगा और बाल की शिनाख्त  बेटे विनय के रूप में की। परिजनों ने बताया कि महेंद्र की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह जावरा हुसैन टेकरी गया था। बाद में बच्चे को लेकर कहीं पर चला गया था। हम उसकी तलाश कर रहे थे। वहीं पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों पटरी से जा रहे थे, तभी ट्रेन आ गई और टक्कर से दोनों की मौत हो गई।