इंदौर। रालामंडल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में तीन महीने से बंद पड़ी डियर सफारी रविवार से शुरू की गई। शनिवार को ही चिडिय़ाघर में बैटरी गाड़ी चलाने वाली एजेंसी की मदद से एक गोल्फ कार पहुंची है। रविवार से इसका ट्रायल शुरू हो गया। लोग एक बार फिर से हिरण, चीतल, बारहसिंघा और दूसरे जानवरों को निहार सकेंगे।
2014 में खरीदी गई गोल्फ कार अगस्त में खराब हो गई थी। इसका अफसरों ने मेंटेनेंस कराने से मना कर दिया। कारण- इसमें पहले कई आरोप लग चुके थे। इसके चलते तीन महीने से पर्यटकों के लिए डियर सफारी बंद दी गई। इससे सेंचुरी की कमाई घटने के अलावा पर्यटकों की संख्या भी कम हुई।
अक्टूबर में विभाग ने नाइट सफारी की तरह बाहरी एजेंसी को डियर सफारी देने का फैसला लिया और टेंडर निकाला, जिसमें एजेंसी को दो गाडिय़ां लगाना थी। बीस दिन का समय दिया, मगर एक आवेदन भी नहीं आया। सूत्रों के मुताबिक टेंडर की समयावधि निकलने के बाद चिडिय़ाघर में गोल्फ कार संचालित करने वाली एजेंसी ने वन अफसरों से संपर्क किया। इसके बाद एजेंसी से विभाग ने कार के संचालन को हरी-झंडी दी। रेंजर पुष्पलता मौर्य का कहना है कि एजेंसी ने कार सेंचुरी में पहुंचा दी। यहां गोल्फ कार में प्रति व्यक्ति का किराया 50 रुपए तय किया गया है। 13 हेक्टेयर में फैले एनिमल जोन में करीब 50 से 55 चितल, बारहसिंघा और हिरण सहित अन्य जानवर है। यहां एक बार कार रांउड लगाने के करीब 10 मिनट लेगी।
इंदौर
रालामंडल आई गोल्फ कार, एनिमल जोन में 3 महीने बाद फिर डियर सफारी
- 22 Nov 2021