Highlights

इंदौर

रेल मंत्री खंडवा इंदौर रेल लाइन पूरी करो

  • 26 Aug 2021

इंदौर। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर रेल यूजर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि वह इंदौर खंडवा रेल लाइन को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करें, ताकि सालभर में अरबों की ऊर्जा व समय बचाया जा सके। अभी रेलगाड़ियों को मुंबई पहुंचने के लिए गुजरात होकर 500 किलोमीटर ज्यादा का सफर तय करना पड़ता है। खंडवा के रास्ते इंदौर से खंडवा होकर मुंबई मात्र सात आठ घंटे में यात्रा पूरी की जा सकती है जो फिलहाल गुजरात बड़ोदरा होकर बारह से 13 घंटे में पूरी होती है।
देश को उत्तर से दक्षिण जोड़ने में भी कुछ जगह 200 तो कुछ जगह 300 किलोमीटर की दूरी कम होगी। कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए यह रास्ता काफी कम हो जाएगा। होलकर शासन में खंडवा इंदौर मीटर गेज डली थी। फिलहाल यह खंडवा से सनावद तक बन चुकी है। इंदौर से महू तक भी पूरी हो गई है। अब महू से सनावद तक घाटा सेक्शन सहित पटरिया बिछाना है। अगर इस 70 किलोमीटर के टुकड़े में पुल पुलियाएं बनाकर काम पूरा कर लिया जाए तो रेलवे को नफा कमाने का नया रास्ता खुलेगा।