ट्रॉली से पहुंचे हितग्राही सड़क पर बैठे, एसडीएम ने लोगों को दी समझाइश
अशोकनगर। जिले के मुंगावली में राशन दुकान का स्थान बदलने से नाराज हितग्राही सड़क पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया। कस्बारेंज राशन के दुकान संचालक को बदलने के साथ ही दुकान का स्थान भी बदल दिया है। दुकान बदलने से नाराज हितग्राहियों ने कहा की जिस स्थान पर पहले राशन की दुकान थी, उस दुकान संचालक को समय पर राशन दिया जाता था। लेकिन अब दुकान का स्थान भी बदल दिया है। जिसके कारण ना तो लोगों को यह पता चलेगा की दुकान खुली या नहीं, साथ ही अधिक दूरी से भी राशन लाने में परेशानी होगी।
इसी दौरान तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। सभी लोग एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में एसडीएम ने लोगों को समझाया और अश्वासन दिया। तब जाकर हितग्राहियों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। वहीं एसडीएम राहुल गुप्ता ने कहा कि उपभोकताओं का जहां राशन वितरण होता था, वहीं राशन वितरण कराया जाएगा और उपभोक्ताओं को किसी तरह का परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
अशोकनगर
राशन दुकान बदलने से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम, ट्रैक्टर
- 18 Feb 2022