इंदौर। एक महिला ने नजदीकी रिश्तेदार के खिलाफ ही चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने डुप्लीकेट चाबी से घर का ताला खोला और घर में रखे 12 हजार रुपए नगदी सहित सोने चांदी के जेवर उड़ा दिए। जूनी इंदौर पुलिस थाने में यास्मीन रहमान पति खलीकुर रहमान निवासी माणिकबाग की शिकायत पर आरोपी तनवीर खान के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने एक शिकायती आवेदन पुलिस को दिया था, जांच के बाद केस दर्ज हुआ है। यासमीन ने बताया कि महीना भर पहले उनके घर से नगदी और जेवर चोरी हुए थे। उन्हें पता लगा कि तनवीर ने डुप्लीकेट चाबी से उनके घर में चोरी की है। तनवीर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
दुकान में चोरी, नौकर पकड़ाया
मोबाइल दुकान पर काम करने वाला नौकर ने दुकान से मोबाइल चोरी कर फरार हो गया था, जिसे जूनी इंदौर पुलिस ने पकड़ा है। जूनी इंदौर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि खातीवाला टैंक के मोबाइल व्यापारी सन्नी फुंदवानी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि दुकान में काम करने वाला लडक़ा साहील मार्केट में मोबाइल बेचने को घूम रहा है। उसने मेरी मोबाइल दुकान में चोरी की और फिर वही मोबाइल वंहा बेचने जा पहुंचा। इस पर जूनी इंदौर पुलिस ने साहिल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। टीआई के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी साहिल को नावेल्टी मार्केट से गिरफ्तार करो उसके कब्जे से चुराए गए चार मोबाइल बरामद कर लिए हैं।
इंदौर
रिश्तेदार ने ही कर ली चोरी
- 28 Jun 2024