Highlights

इंदौर

रिश्वतखोर पूर्व सरपंच और सचिव को भेजा जेल, एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाए थे

  • 29 Dec 2021

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ाए पूर्व सरंपच संतोष ठाकुर और सचिव व प्रत्याशी रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों को करीब तीन साल पहले पकड़ा गया था। मामले में जांच के बाद विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेजे जाने के आदेश हुए।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल ने बताया कि वर्ष 2018 में एक फार्म हाउस मालिक ने शिकायत की थी कि सरपंच और सचिव के द्वारा फार्म हाउस की एनओसी देने के नाम पर चार लाख रुपए की मांग की जा रही है। उन्होंने इसके प्रमाण भी उपलब्ध कराए थे। इस पर एक टीम गठित कर योजना बनाकर कार्रवाई करते हुए दोनों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उस समय इनके पास से रुपए भी बरामद किए गए। मामले में जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।