इंदौर । लोकायुक्त पुलिस ने दो दिन पहले सिंहासा गांव के सरपंच को 80000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। अब सरपंच के समर्थकों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत फरियादी ने की है। गौरतलब है कि सरपंच नारायण सिंह चौहान के खिलाफ फरियादी पूरण राठौर निवासी जवाहर टेकरी ने लोकायुक्त को शिकायत करी थी की मछली पालन के ठेके के एवज में सरपंच नारायण ने उसे रिश्वत की मांग की है। 80000 लेते हुए नारायण सिंह चौहान को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा भी था। अब फरियादी पूरनसिंह ने रिश्वतखोर सरपंच के समर्थक महेश चौहान, राधेश्याम पटेल, कुंदन चौधरी, भारत शुक्ला, सोनू थापा, अनिल परमार, दिलीप परिहार, दिनेश आर्य, अजय चौहान, कान्हा ठाकुर और अन्य के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आवेदन पुलिस उपयुक्त झोन 4 को दिया है, जिसमें बताया है कि सरपंच के पकड़ाने के बाद थाने पर ही उसके साथ गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। उसने शिकायत की भी थी लेकिन उसकी सुनवाई तब नहीं हुई।
इंदौर
रिश्वतखोर सरपंच के समर्थकों ने फरियादी को दी जान से मारने की धमकी
- 07 Oct 2023