Highlights

धार

रिश्वत लेते दो आरोपियों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकडा

  • 13 Jun 2024

धार। धार में लोकायुक्त टीम इंदौर ने दो रिश्वतखोर अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धरदबोचा।
ग्राम बरमंडल के फरियादी विजय कुमावत ने आधार सेंटर शुरू करने के लिए कामन सर्विंस सेंटर पर आवेदन दिया था और यहीं के जिला प्रबंधक अरविंद वर्मा और जिला समन्वयक रवि सिंह गहलोत ने आधार सेंटर शुरू करने के लिए 40 हजार रूपए रिश्वत  की मांग की थी जिसकी शिकायत फरियादी विजय कुमावत ने लोकायुक्त टीम इंदौर से की थी। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध दोनों को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपसी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि आधार सेंटर चालू करने के लिए दोनो आरोपी 5 हजार रूपए पूर्व में ले चुके थे और आज कलेक्ट्रेट स्थित कामन सर्विस सेंटर के कार्यालय से 15 हजार की रिश्वत लेते हुए दोनों पकडे गए। लोकायुक्त टीम इंदौर ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब वह आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस संबंध में लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि लोकायुक्त इंदौर की ट्रेप कार्रवाई हुई है। इसमें सीएससी का ई -गवर्नेंस होता है जिसमें आधार का पंजीयन होता है और आधार केन्द्रों का भी पंजीयन होता है जिसमें नए आधार केन्द्र भी ये लोग चालू करते है। एक जिला प्रबंधक के पद पर है अरविंद वर्मा और एक जिला समन्वयक भी है रवि सिंह गहलोत इन दोनों के द्वारा एक नए आधार केंद्र जो की बरमंडल के रहने वाले हैं विजय कुमावत वह उन्होंने एक आवेदन दिया था कि उनको सरदारपुर तहसील में सरदारपुर नगर में ही एक आधार केंद्र नया चालू करना था तो यह दोनों जो प्रबंधक है और जो समन्वयक है रवि गहलोत और अरविंद वर्मा इनके द्वारा 40 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी नए आधार केंद्र चालू करने के लिए जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर कार्यालय में उपस्थित होकर की थी ।