Highlights

इंदौर

राष्ट्रपति के लिए रहेगी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

  • 26 Sep 2023

इंदौर। दो दिवसीय इंडिया स्मार्ट सिटी कान्क्लेव में 27 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। करीब 550 पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। वहीं राष्ट्रपति के इंदौर आगमन के बाद सभी मार्गों पर भी पुलिस की विशेष निगाह रहेगी।
26 सितंबर से होने वाले दो दिवसीय इंडिया स्मार्ट सिटी कान्क्लेव के लिए सोमवार से अतिथियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। आयोजन में देश की सौ स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को ही बुलाया गया है। 27 सितंबर को कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए चार से अधिक आइपीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं करीब 550 पुलिसकर्मी हर जगह तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुलवाया गया है। कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के चारों ओर पुलिस का पहरा रहेगा। आसपास की बिल्डिंग पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सोमवार को डाग स्क्वाड की टीम ने स्थल की एक-एक जगह की जांच की है। साथ ही यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की रिहर्सल भी करवाई गई।