कोलकाता. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से तृणमूल कांग्रेस गदगद है.सीएम ममता बनर्जी की पार्टी अब राष्ट्रीय राजनीति में उतरने की तैयारी में अभी से जुट गई है. राष्ट्रीय राजनीति में टीएमसी की रणनीति तय करने के लिए प्रशांत किशोर और ममता बनर्जी ने बीते शुक्रवार को 3 घंटे तक मीटिंग की. शुक्रवार दोपहर ममता बनर्जी के घर में प्रशांत किशोर लगभग 3 घंटे तक रहे और आगे की रणनीति तय करने के लिए एक लंबी मीटिंग हुई. इस मीटिंग में अगले सप्ताह टीएमसी के जिला स्तर के संगठन में भारी परिवर्तन तय हुआ है. दरअसल, टीएमसी में एक-एक व्यक्ति एक पद की नीति को आगे लागू करने के लिए ही जिला स्तर में टीएमसी के संगठन में फेरबदल किया जाएगा. जहां ज्यादातर ऐसे नेताओं को बदला जाएगा जिनके पास एक से ज्यादा पद हैं.
सिर्फ यही नहीं, राष्ट्रीय राजनीति में टीएमसी की रणनीति को लेकर भी दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई. टीएमसी ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ही इरादे साफ कर दिए हैं कि अब ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की इच्छुक हैं.
credit- aajtak.in
देश / विदेश
राष्ट्रीय राजनीति में टीएमसी की रणनीति तय करने ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर ने की मीटिंग
- 10 Jul 2021