इंदौर। आजादनगर थाने के जवानों ने रास्ता भटकी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के परिजनों को तलाशकर उनके सुपुर्द किया। बुजुर्ग महिला पैरों में चांदी के वजन कड़े पहने थी, जिससे किसी अप्रिय वारदात की आशंका भी थी।
टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार आज दोपहर सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला यशवंत रोड गुरुद्वारे के पास बैठी है, रो रही है और अपना नाम धापू बाई बता रही है। सूचना पर से पुलिस ने महिला के फोटो बीट के पुलिसकर्मियों आर. प्रकाश व दुष्यंत को भेजते हुए वृद्धाके परिवार को तलाशने के निर्देश दिए। आरक्षकों ने कई रहवासी क्षेत्र में पूछताछ की गई परंतु उक्त महिला के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई। इसी दौरान एक ऑटो चालक ने बताया की उक्त महिला उसके दोस्त राजेश की दादी है, जो कि मां भगवती नगर में रहता है। टीम द्वारा तत्काल उक्त पते पर पहुंची, तस्दीक करने पर राजेश ने वृद्ध महिला को अपनी दादी होना बताया। उसने बताया कि उनकी दादी ग्राम चारखेड़ा थाना हरदा तहसील टिमरनी से सुबह बस में बैठकर इंदौर आ रही थी, किंतु वह रास्ता भटक गई। इस पर टीम ने परिजनों को थाने बुलाकर बुजुर्ग महिला सौंप दी। टीआई के अनुसार वृद्धा पैरों में चांदी के वजनी कड़े पहने हुए थे, जिसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। महिला के परिवारजन त्वरित कार्रवाई से प्रसन्न होकर पुलिस को धन्यवाद दिया।
इंदौर
रास्ता भटकी 80 वर्षीय वृद्धा को घर पहुंचाया
- 07 Jun 2021