इंदौर। एक नाबालिग का रास्ता रोककर बदमाश ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग की शिकायात पर शुभम पिता भरत के खिलाफ के दर्ज किया है। पीडि़ता घर से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी तभी आरोपी ने रास्ते में उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया । पीडि़ता उससे जैसे तैसे हाथ छुड़ाकर अपने घर आए इसके बाद आरोपी लड़की के घर पहुंच गया। उसने परिवार वालों को गालियां बकी और लड़की पर गलत आरोप भी लगाया। वही घर वालों को जान से मारने की धमकी देकर भी गया है। मामले में पुलिस आरोपी कि तलाश में जुटी है।
तीन मनचलों ने की छेड़छाड़
इसी प्रकार द्वारकापुरी पुलिस नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में तीन बदमाशों पर केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम महेश उर्फ बाजू , इरफान उर्फ पठान और अशोक तीनों निवासी दिग्विजय मल्टी है । दरअसल वहीं रहने वाली 16 साल की एक लड़की अपने नाना के साथ रात के समय टहल रही थे । उसी दौरान आरोपी वहां से गुजरे । आरोपी महेश ने लड़की को टल्ला मारा उसने विरोध किया तो तीनों मारपीट करने लग गए । लड़की की नानी ,मामी बीच बचाव में आए तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई है।
इंदौर
रास्ता रोककर पकड़ा हाथ
- 21 Jun 2021