इंदौर। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखाईदेने लगा है। औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर और इसके पास के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में इसका सबसे अधिक फर्क दिखाई दे रहा है। देखा जाए तो दवा कारोबार को भुगतना पड़ रहा है। युद्ध लंबा खिंचा तो 771 मिलियन डॉलर यानी 5892 करोड़ रुपए की दवाओं का निर्यात प्रभावित हो सकता है। पीथमपुर स्थित फार्मा कंपनियों से दोनों देशों को सबसे ज्यादा दवाइयां भेजी जाती हैं। रूस को 590 मिलियन डॉलर यानी 4509 करोड़ रुपए और यूक्रेन को 181 मिलियन डॉलर यानी 1383 करोड़ रुपए का निर्यात किया जाता है।
प्रदेश के कुल 58 एक्सपोर्टर 60 प्रतिशत कारोबार यूरोपीय देशों और रूस से ही करते हैं। इसमें फार्मा सेक्टर की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 17 फीसदी है। फार्मा में मप्र से 95त्न निर्यात इंदौर रीजन से होता है। विश्लेषकों की मानें तो युद्ध के कारण रूस और यूक्रेन की करेंसी में भारी गिरावट आ रही है।
इस कारण यहां से पहले निर्यात हुआ माल वहां महंगे में बिक रहा है। साथ ही नए निर्यात को लेकर संकट पैदा हो सकता है। पहले कोविड ने फार्मा इंडस्ट्री को तोड़ा, अब युद्ध के कारण बढ़ी चिंता मप्र स्मॉल स्केल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमांशु शाह का कहना है कि पहले ही फार्मा सेक्टर की हालत कोविड महामारी के कारण बिगड़ी हुई थी।
चीन से व्यापारिक संबंध कम हो जाने या खत्म हो जाने की वजह से कंटेनर से जुड़ी समस्या सामने आ रही। बेसिक ड्रग भी चीन से नहीं मिल पा रहा। बेसिक ड्रग भारत में बनाए जाने की वजह से कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, और दवाई की कीमत भी काफी बढ़ गई।
यूक्रेन की करेंसी में गिरावट आने की वजह से भारत से भेजा जा रहा माल और ज्यादा महंगा हो गया है। शाह ने यह भी संभावना जताई कि अगर रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध लंबा खींचता है और यूक्रेन की मुद्रा ही खत्म हो जाती है तो यूक्रेन में होने वाला भारत का निर्यात काफी प्रभावित होगा।
ये दवाइयां हम बड़ी मात्रा में निर्यात करते हैं
लोजेंसेज 6कफ सिरप
एंटीबायोटिक दवाई
चेस्ट इन्फेक्शन की दवाइयां
डिसइनफेक्टेंट
पेमेंट होने में भी देरी हो रही
मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र पोरवाल ने सभी फार्मा कंपनियों की तरफ से सरकार को एक ज्ञापन दिया है। इसमें यह बताया है कि युद्ध के कारण जो माल भेज दिया गया है उसका पेमेंट मिलने में देर हो रही है।
DGR विशेष
रूस-यूक्रेन वॉर का यहां हो रहा असर, दवाओं के निर्यात पर संकट, भेजे माल का पेमेंट अटका..!
- 07 Mar 2022