Highlights

इंदौर

रिसॉर्ट में वारदात के पहले पकड़ाए 5 बदमाश

  • 12 Nov 2024

पुलिस को देखकर भागने में हाथ-पैर टूटे; हथियार मिले
इंदौर। गांधी नगर पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा है। आरोपी एक रिसॉर्ट में वारदात करने वाले थे। उसके पहले ही पुलिस की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से औजार और हथियार मिले है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि भागने के दौरान बदमाशों के हाथ-पैर टूट गए।
गांधी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ाए बदमाशों के नाम विशाल पुत्र करण सिंह सोलंकी निवासी 15 बटालियन के पास,गोकुल पुत्र अंतर सिंह निवासी बिसनावदा,पवन पुत्र जमा सिंह मंडलोई विसनावदा,आयुष पुत्र सुरेश चौधरी और शुभम पुत्र महेश गुनावा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी इलाके के ड्रीम वल्र्ड रिसॉर्ट में चोरी करने के लिये गौशाला वाले रोड पर बैठे थे। रात में पुलिस यहां गश्त करते हुए पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगेे। आरोपियों के पास से चेकिंग में टॉमी, एक चाकू, सरिया मिले है। आरोपियों को जब थाने लेकर आया गया तो उन्होंने बताया कि वह इलाके में चोरी करने वाले थे, जिसके बाद पुलिस अब इनके रिकार्ड खंगाल रही है।
स्टूडेंट से मोबाइल लूट के बदमाश पकड़ाए
तिलक नगर पुलिस ने भी एक स्टूडेंट के साथ मोबाइल लूट करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिपाल जाट निवासी काली गांव जोधपुर ने बताया कि वह पढ़ाई करता है। उसके भाई का नौसर अस्पताल में उपचार चल रहा है तो वह परिवार के साथ इंदौर आया है। रविवार शाम को मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर जा रहा था। तभी रास्ते में बाइक नंबर रूक्क09ङ्गष्ट2525 पर दो लडक़े आए। जिसमें से एक ने मोबाइल छीना और रिग रोड की तरफ भागे। उनका पीछा करने के दौरान बाइक का नंबर देख लिया। पुलिस ने इस मामले में पप्पू निवासी असरावर्द खुर्द और उसके साथी को पकड़ा है। आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी मिला है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।