Highlights

इंदौर

लक्झरी कार में आकर चोरी की वारदात, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश

  • 21 Feb 2022

इंदौर। लसूडिया इलाके में चोर लग्झरी कार मे सवार होकर आए और वारदात कर कुछ ही समय में फरार हो गए। उनकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
स्कीम 114 के संवादनगर में रहने वाले टीएंडसीपी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव निगम एवं परिजन मुंबई गए हुए हैं। कुछ समय बाद उनके घर में शादी होने वाली है। इसकी तैयारी को लेकर घर में बैंक के लाकर से निकालकर लाए गए जेवर और 13 लाख रुपए नगदी रखे हुए थे। वारदात की जानकारी निगम को उनके एक दोस्त से मिली। उसके बाद वे लसूडिय़ा थाने पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोर एक एसयूवी कार में आकर घर में घुसकर वारदात करते हुए कैद हुए हैं। लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन कर रही है। सायबर एक्सपर्टस फुटेज चैक कर कार एवं आरोपियों के बारे में सुराग लगाने में जुट गए हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलिस ने लसूडिय़ा इलाके से लग्झरी कारें चुराने वाली गैंग के सरगना शेरसिंह मीणा को गिर तार किया है। उसने कई वारदातें कबूलीं है। पुलिस ने उससे चोरी की कार खरीदने वाले राजस्थान के पेट्रोल पंप मालिक को भी गिर तार किया है। लग्झरी कारें चोरी होने के बाद अब लसूडि?ा इलाके में ही लग्झरी कार में आकर चोरी की वारदातें करने का मामला भी अब पुलिस के सामने चुनौती बन गया है।