Highlights

खेल

लक्ष्य सेन तीसरे दौर में पहुंचे

  • 29 Oct 2021

नई दिल्ली। विश्व चैंपियन पी वी सिंधू और युवा लक्ष्य सेन फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-9 से पराजित किया। सिंधू पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के भी अंतिम आठ में पहुंचीं थी। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के 20 वर्षीय लक्ष्य ने दूसरे दौर में सिंगापुर के लोह कीन येव को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-13 से पराजित किया।  हालांकि अन्य मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी की जोड़ी को मिश्रित युगल स्पर्धा के अंतिम 16 में हार का सामना करना पड़ा।