Highlights

इंदौर

लखनऊ गर्ल के जैसा चाह रही थी फेमस होना कार्रवाई के डर से सफाई देने लगी डांस गर्ल, लखनऊ में प्रियदर्शनी नाम की लड़की ने एक कैब ड्राईवर को बाईस थप्पड़ मारे थे फेमस होने के लिए

  • 16 Sep 2021

इंदौर। रसोमा चौराहे में रेड सिग्नल पर एक युवती का डांस करता हुआ वीडीयो जमकर वायरल हुआ था।जिससे शहर की पूरी जनता में रोष था। और इस के विरोध स्वरूप ' डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट 'ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वीडियो में डांस करनेवाली युवती श्रेया कालरा ने अब कार्यवाही के डर से सोशल मीडिया में  वीडियो अपलोड कर इंदौर की जनता को।सफाई दी है की लोगो को अवेयर करने के लिए यह वेडियो बनाया था।तो भिया ये बताओ ये वेडियो कहा से अवेयर करनेवाला लग रहा था। इन मोहतरमा को ये नही मालुम शहर की बहुत सी  युवतियां दिन भर धूप-पानी में  खड़े होकर ट्रेफिक संभालती हैं और शहर को गौरान्वित करती हैं। कुछ महीनों पहले लखनऊ शहर में प्रियदर्शनी नाम की लड़की ने एक बेचारे कैब ड्राईवर को बाईस थप्पड़ मारकर फेमस होने की कोशिश की थी।कुछ इसी तरह श्रेया कालरा नाम की युवती ने भी चौराहे में रेड सिग्नल पर पहुचकर डांस करके फेमस होने की कोशिश की।फिलहाल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर थाना विजयनगर में मोटरयान एक्ट के तहत कार्यवाही कर ली गई है।