युवक मांगता रहा माफी फिर भी, मारने से नही रुकी युवती जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इंदौर। मामला स्कीम नंबर इक्कावन का है जहाँ सड़क पर एक युवती द्वारा एक युवक को पीटते हुए देखा गया। युवती का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। युवक उससे माफी मांगता भी दिख रहा है, लेकिन इसके बाद भी युवती उसे पीटती दिख रही है। युवक युवती की एक्टिवा को साइड में रखता है, लेकिन वहां भी उसे युवती चांटे मारती है। क्या ये सही है थोड़ी सी टक्कर में इतना मार देना वो भी तब जब युवक माफी भी माँग रहा है।उधर, घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंची, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की तो वह वापस चली गई। उधर, एरोड्रम पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन यदि कोई शिकायत करता है तो जांच के बाद केस दर्ज करेंगे।
इंदौर
लखनऊ गर्ल की तर्ज पर इंदौरी गर्ल ने की युवक की जमकर पिटाई
- 27 Sep 2021