इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से लाखों रुपए की शराब जब्त की है। आरोपी राजस्थान के रास्ते इसकी इंदौर में तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने जब गाड़ी का पीछा किया तो एक आरोपी मौके से भाग गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस पकड़ाई शराब को लेकर पूछताछ कर रही है।
एडीशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक बाणगंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान की तरफ से शराब इंदौर लेकर आई जा रही है। इसके बाद पीछा करते हुए स्कॉर्पियो को पकड़ा गया। गाड़ी में सवार संदीप निवासी नौगांव को पुलिस ने पकड़ा है। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। संदीप ने बताया कि उक्त शराब महाराष्ट्र जाना थी। जिसे वह धार के रास्ते इंदौर में तस्करी कर लाए थे। पुलिस अब संदीप के फरार साथी के साथ इंदौर में शराब की खेप लेने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो की सीट के अंदर और नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी। जिसमें 23 पेटी बीयर और करीब 15 पेटी देशी शराब की जब्त की गई है। पकड़ाई शराब की कीमत करीब साढे चार लाख रुपए के लगभग बताई गई है।
इंदौर
लग्जरी कार से कर रहे थे तस्करी, साढ़े चार लाख रुपए की शराब बरामद
- 05 Apr 2022