जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट में पैंसेजर के लगेज को विमान में चढ़ाने में लापरवाही खत्म ही नहीं हो रही है। ये तीसरा मौका था, जब किसी पैंसेजर का सामान विमान में रखे बगैर ही विमान ने उड़ान भर दी हो। ऐसा ही वाक्या गत दिवस एक यात्री के साथ हुआ, जिसका सामान विमान में नहीं रखा गया। यात्री जब बैंगलुरु पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका सामान जबलपुर एयरपोर्ट पर ही रह गया है, जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया। बाद में विमानन कंपनी ने दूसरे दिन लगेज पहुंचाने का वादा किया। जानकारी के मुताबिक डुमना से उड़ान भरकर बैंगलुरू एयरपोर्ट जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट गुरुवार को पैसेंजर का लगेज लिए बगैर उड़ गई। विमान कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार तक लगेज पहुंचाने का आश्वासन दिया, तब मामला शांत हुआ। यह एक माह में तीसरी बार है, जब स्पाइस की फ्लाइट यात्रियो का लगेज लिए बगैर उड़ गई।
जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट की बैंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के पूर्व फ्लायर्स ने एयरपोर्ट पर चैक इन किया और अपना लगेज कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद फ्लायर्स हैंड बैग लेकर फ्लाइट में सवार हो गए। फ्लाइट ने निर्धारित समय शाम चार बजकर 50 मिनिट पर उड़ान भरी। फ्लाइट रात लगभग 7.25 बजे बैंगलुरु एयरपोर्ट पहुंची। फ्लाइट से उतरने के बाद फ्लायर्स लगेज लेने के लिए लॉन में पहुंचे। काफी देर तक लगेज का इंतजार किया, लेकिन जब लगेज नहीं आया, तो रोहित अग्रवाल समेत एक दर्जन से अधिक फ्लायर्स स्पाइस जेट के काउंटर पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढता देख स्पाइस जेट के अधिकारियों ने फ्लायर्स से बातचीत की, तब हंगामा शांत हुआ। इसके पहले भी दो बार यही फ्लाइट फ्लायर्स का लगेज लिए बिना बैंगलुरु पहुंच गई थी। यात्री का आरोप है कि डुमना एयरपोर्ट पर अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बार-बार इस फ्लाइट में यह घटना हो रही है।
जबलपुर
लगेज लिए बगैर ही उड़ गया विमान, एक माह में तीसरी घटना
- 20 May 2022