युवक को चाकू मारकर नकदी लूटे, एक अन्य से बहाना बनाकर ले भागे रुपए
इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चला रही है और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसके बाद भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं । गुरुवार की रात जहां एक युवक की हत्या कर दी गई, वहीं शुक्रवार की रात भी हत्या की घटना हो गई। इसके साथ ही एक युवक को चाकू मारकर बदमाशों ने लूट लिया तो दूसरी घटना में आरोपियों ने एक्सीडेंट का बहाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इन घटनाओं के एक दिन पहले भी महिला से चेन और युवक को झांसा देकर आरोपियों ने हजारों रुपए नकदी लूट लिए थे।
केबल ऑपरेटर को रात तीन बजे मौत के घाट उतारा
चन्दन नगर थाने की ग्रीन पार्क कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार रात तीन बजे एक केबल ऑपरेटर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम फारूक पिता अजीज है। रात में उसके घर एक आरोपी हथियार लेकर पहुंचा था। उसने आवाज देकर फारूक को घर के नीचे बुलाया। फारुक नीचे आया तो उस पर हमला कर फरार हो गया। परिवार में उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है।
पुलिस के अनुसार मृतक फारूक पिता अजीज शेख (42) निवासी ग्रीन पार्क कालोनी है, जबकि आरोपी भी मृतक के घर के पास रहने वाला इमरान उर्फ इम्मू है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात में फारूख के बेटे का इमरान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रात लगभग साढ़े बारह बजे इस विवाद के दौरान आसपास के लोगों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। देर रात में इमरान नशा करके फारूख के घर के बाहर पहुंचा और गालियां देते हुए हंगामा करने लगा। इस पर फारूख उसे समझाने के लिए गए तो वह विवाद करने लगा और चाकू से एक के बाद एक करीब छह वार कर दिए। इस हमले में वह लहुलूहान होकर गिर गए। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग बाहर आए तो वह इम्मू भाग निकला। फारूख को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि आरोपी इम्मू घटना के बाद खुद ही थाने पहुंच गया, जहां पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी ले ली।
गले पर चाकू मारकर लूटा
उधर, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के पास दो बदमाश पहुंचे और उसके गले पर चाकू से हमला कर हजारों रुपए नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटकर भाग निकले। देवम पिता गणेश परमार (24) निवासी ममता नगर रेती मंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह पेशे से फोटोग्राफर है। केशरबाग रोड पर अपनी परिचित के साथ बैठा था, तभी दो अज्ञात बदमाश एक्सिस गाड़ी पर आए और आते ही नाम-पता पूछने लगे । इसी बीच एक बदमाश ने चाकू निकाला और रुपयों की मांग करने लगा। वहीं गले पर मार दिया। लड़की को भी चाकू मारने वाला था कि देवम ने अपने पास रखा सामान, जिसमें 16 हजार रुपए नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड आदि निकालकर दे दिया। दोनों बदमाश यह सारा सामान लूटकर भाग निकले।
टक्कर का बहाना बनाकर मोबाइल ले भागे
इसी प्रकार विजय नगर थाना क्षेत्र में कार सवार को बदमाशों ने रोका और टक्कर मारने का बहाना बनाकर मोबाइल लूट लिया। पुलिस के अनुसार कमलेश पिता प्रेमनारायण जोशी निवासी महालक्ष्मी नगर सेक्टर आर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपनी कार से रेडीसन चौराहा होते हुए कहीं पर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और फरि0 से बोला कि तुमने मेरी गाडी में टक्कर मार दी और फरि0 से विवाद करने लगा उसी बीच एक अन्य व्यक्ति ने फरि0 की कार की सीट पर रखा मोबाईल आई फोन चुराकर ले गया। इसके पहले राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट का डर दिखाकर राजेंद्र नगर इलाके में एक युवक के पास से 11000 छीनकर बदमाश भाग निकले थे। दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इंदौर
लगातार कार्रवाई फिर भी अपराधी दे रहे पुलिस को चुनौती ... शहर में फिर एक और हत्या
- 30 Jul 2022