Highlights

खेल

लगातार पांच ओलंपिक में गोल करने वालीं पहली फुटबॉलर बनीं मार्टा

  • 23 Jul 2021

नई दिल्ली। ब्राजील की मार्टा लगातार पांच ओलंपिक में गोल करने वालीं दुनिया की पहली फुटबॉलर बन गईं। ब्राजील ने ओलंपिक में अपने पहले मैच में चीन को 5-0 से रौंद दिया।  मार्टा ने दो गोल (9वां मिनट, 47वां मिनट)किए जबकि अन्य गोल डेबिन्हा (22वां मिनट), आंद्रिसा एल्वेस (74)और ब्रिटिज (89)ने किए। छह बार की श्रेष्ठ फुटबॉलर रहीं मार्टा के अब तक 111 अंतरराष्ट्रीय गोल हो चुके हैं। चीन की टीम दुनिया में 15वें नंबर की है लेकिन टीम में ज्यादातर खिलाड़ी नए हैं। केवल पांच खिलाड़ी हैं जिन्होंने रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था।