ग्वालियर। एक दिन पहले डिस्को क्लब में हुए झगड़े का ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र मंगलवार को सामने आया है। क्लब में एन्ट्री नहीं करने देने पर एक युवती ने अश्लील गालियां दीं और चप्पल निकालकर गार्ड को पीटा। जब विरोध हुआ और लडक़ी और उसके साथियों को लोगों ने घेरा तो उसके बॉयफ्रेंड ने पिस्टल से फायरिंग कर दी।
घटना एक दिन पहले रात 11 बजे सिटी सेंटर डिस्को क्लब की है। फायरिंग होने के बाद स्थानीय लोगों ने दो लडक़ों को स्पॉट पर ही पकडक़र धुनाई लगाई है। बॉयफ्रेंड के पकड़ते ही लडक़ी ने नंगे पैर दौड़ लगाई है। पुलिस ने अब इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह था पूरा मामला
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित हरियाणा डिस्को क्लब में तीन युवक एक युवती के साथ पहुंचे थे, लेकिन डिस्को क्लब संचालक और कर्मचारियों के द्वारा उन तीन युवकों को एंट्री देने से मना कर दिया। संचालक और कर्मचारियों के द्वारा एंट्री नहीं मिलने पर युवक बौखला गए। उन्होंने गाली गलौज करते हुए पिस्टल निकालकर धमकाने लगे, तभी एक युवक ने पिस्टल से फायर कर दिया। इस दौरान कर्मचारी संचालक ने भाग कर इधर-उधर अपनी जान बचाई। इसी समय लोगों की मदद से संचालक और कर्मचारियों ने तीन युवकों को दबोच लिया और पुलिस को सूचना कर दी।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और घटनास्थल से आरोपियों के पास से अवैध हथियार और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान किसी एक युवक ने चोरी छुपे अपने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वहीं पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। तीनों की पहचान अमरदीप, देवेश और राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट, मारपीट, धमकाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीनों युवकों को किया गिरफ्तार-सीएसपी
सीएसपी हिना खान ने बताया कि डिस्को क्लब में एंट्री नहीं मिलने पर बौखलाए युवाओं ने डिस्को क्लब संचालक पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। हंगामा करने वाले एक युवक के हाथ में बंदूक और फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। हथियार बरामद कर लिए हैं।
ग्वालियर
लडक़ी कर रही थी हंगामा, बॉयफ्रेंड पिस्टल से चला रहे थे गोलियां, तीन गिरफ्तार
- 03 Jan 2024