भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज बर्थ एनिवर्सरी है। लता मंगेशकर इस साल ही हमें छोड़कर चली गईं। उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें कि लता मंगेशकर जितनी शानदार सिंगर थीं, उतनी ही बेहतरीन से वह लाइफ के हर रिश्ते को निभाती थीं। वह अपने परिवार और पैरेंट्स से बहुत प्यार करती थीं। इतना ही नहीं वह तो अपने माता-पिता को भगवान का दर्जा तक देती थीं। आशा भोसले उनकी बहन ने एक बार एक ऐसा किस्सा बताया था जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए थे।
दरअसल, लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान आशा ने बताया था कि एक बार उन्होंने जिस पानी से अपने माता-पिता के पैर धोए थे, उसी पानी को उन्होंने और लता मंगेशकर ने पिया था। आशा ने कहा था, लता दीदी मेरे से 4 साल बड़ी हैं। वह कहती थीं कि जो बच्चे उस पानी को पीते हैं जिससे उनके माता-पिता के पैर धुले हों वो जिंदगी की ऊंचाई तक पहुंचते हैं। एक दिन जब हम कोल्हापुर में रह रहे थे, उन्होंने मुझे एक कटोरी में पानी लेकर आने को कहा। इसके बाद उन्होंने वो पानी माता-पिता के पैरों पर डाला जो सो रहे थे। इसके बाद हमने उस पानी को हमने अपने हथेली में लिया और फिर उसे पी लिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
बर्थ एनिवर्सरी: लता मंगेशकर माता-पिता को भगवान का दर्जा देती थीं
- 28 Sep 2022