यहां आए दिन होते हैं हादसे, तीन साल में 50 से ज्यादा हो चुकी मौते
इंदौर। इंदौर शहर में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में इंदौर में यातायात विभाग और प्रशासन ने ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव करने का कदम उठाया है। लगातार हो रहे हादसों के कारण उज्जैन रोड के लवकुश चौराहे पर ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर प्लान भी तैयार करवाया है, जिसमें एपीआरडीसी और आईडीए मिलकर काम शुरू करेंगे।
प्लान के तहत चौराहे पर उन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी जाएगी, जिन्हें लेफ्ट साइड जाना है। वे वाहन चौराहे से 200 मीटर पहले सर्विस रोड पर ही सर्विस रोड पर ही डायवर्ट होंगे। उस रास्ते के जरिए ही वह गंतव्य की और जा सकेंगे। प्लान को लेकर कलेक्टर एक-दो दिन में अफसरों के साथ चौराहे का दौरा करेंगे और उसके बाद ही इस काम को शुरू कर सकेंगे। अफसरों ने बताया कि इस डायवर्शन के जरिए करीब 25 फीसद वाहन चौराहे पर कम हो जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक चौराहे पर अभी तक तीन साल में करीब 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं, साल 2016 में ही इस चौराहे पर करीब 48 मौतें हुई थीं, यह संख्या बहुत ज्यादा थी। बताया जा रहा है कि हादसों की वजह तेज रफ्तार वाहन तो हैं ही, साथ ही लेफ्ट और राइट में जाने वाले वाहनों के सही दिशा में न मुडऩा भी दुर्घटना का कारण है। यहां वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण भी हादसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में समस्या के समाधान के लिए यह पहला कदम उठाया गया है।
इंदौर
लव कुश चौराहे पर एक्सीडेंट रोकने के लिए ट्रैफिक में होगा बदलाव
- 22 Nov 2021