उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तनाव बरकरार है। पुरोला में लव जिहाद के खिलाफ हिंदू समुदाय की ओर से बुलाई गई महापंचायत पर रोक के बावजूद तनाव बरकार है। धारा 144 लगाए जाने के बाद शहर में सन्नाटा है।
उत्तराखंड में लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत पर रोक के लिए 'लॉकडाउन', क्या करेंगे हिंदू संगठन?
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तनाव बरकरार है। पुरोला में लव जिहाद के खिलाफ हिंदू समुदाय की ओर से बुलाई गई महापंचायत पर रोक के बावजूद तनाव बरकार है। प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाए जाने के बाद शहर में सन्नाटा है। गुरुवार सुबह हालात 'लॉकडाउन' जैसे नजर आए। सभी दुकानें बंद दिखीं तो लोग अन्य दिनों की तरह घरों से बाहर नहीं दिखे। पुरोला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिन पहले ही साफ कर दिया कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
पिछले महीने एक हिंदू नाबालिग बच्ची के अपहरण की कोशिश के बाद शुरू हुआ तनाव अब तक बरकरार है। इलाके में पोस्टर लगाकर मुसलमानों के खिलाफ धमकी भरे पोस्टर लगा दिए गए। तब से ही मुस्लिम समुदाय की दुकानें बंद हैं तो करीब एक दर्जन परिवार पालय भी कर चुका है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से 15 जून को लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत का ऐलान किया गया था। प्रशासन ने इसे इजाजत देने से इनकार कर दिया और 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत पर रोक के लिए 'लॉकडाउन'
- 15 Jun 2023