ग्वालियर। शिवराज सरकार में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने लव जिहाद और गरबा पंडाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे, इसलिए बहुत जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति गरबे में अपनी पहचान छिपाकर नहीं आए। पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को आई कार्ड देखकर ही एंट्री दें। ये सभी आयोजकों को तय करना चाहिए।
ग्वालियर पहुंची मंत्री ठाकुर ने कहा- अब गरबा पंडाल में जो भी आएगा, अपना आईडी कार्ड लेकर ही आए। सभी आयोजकों को यह सलाह भी है चेतावनी भी। वैसे अब सभी संगठन जागरूक हो चुके हैं फिर भी पहचान छिपाकर किसी को भी गरबा पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जाए, क्योंकि गरबा पंडाल लव जिहाद का एक बड़ा माध्यम बन चुके थे। मंत्री उषा ठाकुर इससे पहले भी कई विवादित बयान देकर सुर्खियों में रह चुकीं हैं।
ग्वालियर
लव जिहाद को लेकर शिवराज की मंत्री की चेतावनी, उषा ठाकुर ने कहा-जो गरबे में आए, पहचान-पत्र साथ में लाएं
- 09 Sep 2022