केस दर्ज होते ही फरार हुआ आरोपी, पुलिस कर रही तलाश
इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक आदिल पर एससीएसटी एक्ट, पाक्सो एक्ट, दुष्कर्म और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
आरोपी किशोरी के भाई का दोस्त है। कुछ आपत्तिजनक फोटो के माध्यम से वह ब्लैकमेल कर किशोरी को अजमेर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार स्वजन ने आठ जून को किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 17 जून को वह स्वजन के पास लौट आई और माता-पिता को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
18 जून को माता-पिता के साथ थाने पहुंची। पुलिस को उसने अपने बयान में बताया कि सामने रहने वाला आदिल उसके भाई का दोस्त है। एक दिन वह उसके घर आया और उसके कुछ फोटो ले लिए। फिर उसे ब्लैकमेल किया और अजमेर ले गया। वहां उससे दुष्कर्म किया। जब आरोपी को पता चला कि स्वजन ने पुलिस में शिकायत की है तो वह भाग गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
लव जिहाद- नाबालिग लूटी अस्मत
- 20 Jun 2023