Highlights

इंदौर

लव मैरिज के बाद मिल रही धमकियां, दंपति ने सीएम हेल्पलाइन में भी की शिकायत

  • 06 Dec 2021

इंदौर। प्रेमी युगल ने लव मैरिज कर मुसीबतों को मोल ले लिया। दोनों को युवती के परिजन धमकी दे रहे हैं कि कार से उड़ा देंगे। पीडि़त पुलिस के बड़े अफसरों से लेकर सीएम हेल्प लाइन तक में शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
पीडि़त दंपति ने बताया कि पत्नी 18 साल की और पति 21 साल का हो चुका है। करीब दो माह पहले इन दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली है। इसके बाद से ही पति को पत्नी के परिजन धमकी दे रहे हैं। पत्नी ने बताया कि उसके परिजनों ने तो रेप की झूठी रिपोर्ट भी करवा दी है,उसके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है। पीडि़त दंपति ने बताया कि पति -पत्नी दोनों के बीच प्रेम संबंध थे,युवती के परिजनों ने इसका जमकर विरोध किया तो दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद से ही इनके खिलाफ षडय़ंत्र शुरु हो गए। पुलिस के पास पहुंचने के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली तब बड़े अफसरों से लेकर सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस इन पर दवाब डाल रही है कि वे सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत वापस ले। दंपति ने आरोप लगाया है कि पुलिस युवती के परिजनों के साथ मिलकर उन्हें परेशान कर रही है और वे डरकर कई अलग-अलग स्थानों पर रह रहे हैं। इन दोनों ने मीडिया को अपनी फरियाद सुनाकर मदद की अपील की है।