Highlights

इंदौर

लाइनमैन की गलती से कर्मचारी की मौत

  • 24 Jun 2023

इंदौर। सिमरोल पुलिस ने एक लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। बिजली के पोल पर वह युवक से काम करवा रहा था। बिना सुरक्षा संसाधन के उसे वहां चढ़ा दिया था। करंट से उसकी जान चली गई थी। पुलिस के अनुसार घटना 4 महीने पुरानी है । मृतक का नाम पंकज है । वह शुभदीप कॉलेज के सामने खंडवा रोड पर एक बिजली के पोल पर चढक़र काम कर रहा था। लाइनमैन सतीश सलामे जो कि कार्यालय सहायक यंत्री सिमरोल में तैनात है, उसने बिना सुरक्षा संसाधन के पंकज को खंभे पर चढ़ा कर काम करवाया । उसी दौरान पंकज करंट की चपेट में आ गया वह पोल से नीचे गिरा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

केबल चोर गिरोह धराया
इंदौर। पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह को पकड़ा है ,जो खेत और आसपास के इलाकों से बोरवेल के केबल तार चोरी करते थे। केबल चुराकर एक कबाड़ी को देते थे। वह उसमें से कॉपर निकालकर बेचता था। जानकारी के अनुसार शिप्रा पुलिस के हत्थे उस्मान कबाड़ी सहित दो नाबालिक लगे हैं। जबकि एक अन्य बदमाश सरवर की तलाश जारी है। बताया जा रहा है गांव ग्राम गुलाना बरलाई और इसके आसपास से लगातार ट्यूबवेल के केबल तार चोरी की घटनाएं हो रही थी। चोरी की वारदातों का पैटर्न एक जैसा ही था । पुलिस ने मुखबिर को काम पर लगाया था उन्होंने ही बताया कि उस्मान कबाड़ी लगातार केबल तार के सौदा कर रहा है। जिसके आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अन्य आरोपियों का भी पता लगा।