इंदौर। नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाउडस्पीकर और मांस बिक्री की दुकानों को लेकर जारी किए गए आदेश को लेकर इंदौर प्रशासन गंभीर है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक कमेटी का गठन करके सभी धर्म गुरूओं से संवाद किया जाएगा। धार्मिक और सार्वजनिक स्थान जहां ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग होता है उनका निरीक्षण करके कोलाहल अधिनियम के तहत धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। इसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहेगा। इसके साथ ही आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
लाउडस्पीकर हटाने को लेकर जारी होंगे नोटिस
- 15 Dec 2023