Highlights

भोपाल

लोकसभा चुनाव- कांग्रेस की तैयारी तेज,  MP के नेताओं को 31 जनवरी तक संभावित प्रत्याशियों के नाम देने के निर्देश

  • 13 Jan 2024

 भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को दिल्ली में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के समन्वयकों के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की। इसमें 24 जनवरी तक विधानसभावार लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए गए। उधर, प्रदेश संगठन ने समन्वयकों से 31 जनवरी तक संभावित प्रत्याशियों को लेकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
मतदाताओं से संपर्क के लिए कहा
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बात हुई। इसमें 24 जनवरी तक विधानसभावार चुनाव की तैयारी और संगठन की स्थिति बताने के लिए कहा गया है। साथ ही मतदान केंद्र स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियां बढ़ाने के लिए बैठकें करने के साथ मतदाताओं से संपर्क के कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।
बैठक करने के भी निर्देश
प्रदेश संगठन ने सभी समन्वयकों को 31 जनवरी तक आवंटित लोकसभा क्षेत्र की बैठक करके आम सहमति से प्रत्याशी के लिए एक या अधिकतम दो नाम प्रस्तावित करने के लिए कहा। इसके लिए इन्हें क्षेत्र में आने वाले सभी वर्तमान और पूर्व सांसद-विधायक, जिला अध्यक्ष, प्रभारी, माेर्चा-संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक करनी है।