सीहोर। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अब लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसी के तहत गुरुवार को सीहोर के एक रिसॉर्ट में सत्ता और संगठन का महामंथन हुआ। बैठक में भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के प्रमुख सदस्य, सांसद और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हम प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे, उसी को लेकर आज बैठक है।
बीजेपी की लोकसभा योजना बैठक में नेताओं को लोकसभावार चुनाव की जवाबदारी देने, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, इस दिन होने वाले आयोजन और इस मुद्दे को घर-घर तक पहुंचाने को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में ये दिग्गज नेता हुए शामिल
भाजपा की मध्यप्रदेश की लोकसभा योजना बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया मंच पर बैठे थे। बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितांनद शर्मा, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, दोनों उप मुख्यमंत्री, प्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री, पूर्व मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, मोर्चो के अध्यक्ष और अपेक्षित श्रेणी के नेतागण मौजूद रहे।
हर लोकसभा से 10 हजार लोग लाने का लक्ष्य
भाजपा 26 जनवरी से 25 मार्च के दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के लिए हर लोकसभा क्षेत्र से 10 हजार लोगों को अयोध्या भेजेगी।
सीहोर
लोकसभा चुनाव पर बीजेपी का महामंथन, सीहोर के रिसॉर्ट में जुटे मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता
- 12 Jan 2024