Highlights

इंदौर

लॉक डाउन के उल्लंघन में अनेक पर कार्रवाई ...

  • 26 May 2021

कोरेंटाइन युवती घूम रही थी, मच गया हंगामा, केस दर्ज
इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए लगाए गए लॉक डाउन के बाद भी कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं, जबकि पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। सोमवार और मंगलवार को भी अनेक स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किए।
दरअसल मध्यक्षेत्र के नार्थ राजमोहल्ला में एक कोरेंटाइन युवती पॉजिटिव होकर सुबह-शाम घूमने निकल रही थी। रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार मामला नार्थ राजमोहल्ला के गली नं. 1 के मकान नम्बर 4 का है। यहां एक युवती संक्रमित होकर कोरेंटाइन थी। वह घर में अकेली है इसलिए घूमने भी निकल रही थी और सामान लेने भी बाहर जा रही थी। इस पर इस गली के रहवासियों को आपत्ति भी थी। रहवासियों की शिकायत पर कल पुलिस के साथ एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। युवती को समझाईश दी तो वह बहस करने लगी, इस पर पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
ट्रक में रखकर आम बेच रहा था
मंडी बंद होने पर ट्रक में भरे आम खराब होने से बचाने के बेचने वाले ड्रायवर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।  राऊ पुलिस के अनुसार केशरबाग रोड राजेंद्र नगर के रहने वाले फूलचंद गुर्जर के खिलाफ  लाकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज किया है । पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को आरोपित ट्रक क्र आरजे-17-जीए-6297 लेकर एबी रोड पर आम भरकर खड़ा था और लोगों को बेच रहा था। मौके पर बहुत ज्यादा भीड़ इक_ी हो गई थी। पुलिस पहुंची तो भीड़ वहां से भागने लगी। जब ट्रक चालक से पूछताछ की तो बताया कि ट्रक में जो आम है, वे उसी के हैं। वह मूल रूप से राजस्थान झालावाड़ का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ  कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने व कोरोना व कफ्र्यू की गाइडलाइन का पालन न करने पर केस दर्ज किया है।
दूध डेयरी पर खतरे में पड़ी लोगों की जान
पलासिया थाना पुलिस ने अनिल दूध डेयरी व मिठाई दुकान के संचालक के खिलाफ  कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने, कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने और लोगों की जान खतरे में डालने को लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित बड़ी ग्वालटोली में रहने वाला 31 वर्षीय विजय यादव अपनी दुकान खोलकर दूध बेच रहा था। इस दौरान दुकान पर कईं लोगों की भीड़ लगी थीं। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। आरोपित से परमिशन मांगी तो वह नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और दुकान सील की है।
खुली थी नमकीन दुकान
महू पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकुलगंज में नमकीन दुकान खुली है और वहां पर भीड़ एकत्रित है। सूचना के बाद पुलिस ने दुकान पहुंचकर वहां से मो. आतिफ  और शकील को गिरफ्तार कर दुकान बंद करवाई। पुलिस ने बताया कि दोनों मास्क भी नहीं पहने थे और काफी भीड़ एकत्रित की थी।
किराना दुकान से बेच रहा था शराब
सिमरोल पुलिस ने मोहित किराना दुकान दतोदा पर दबिश देते हुए वहां से तेजू उर्फ तेजकरण मरकरा को गिरफ्तार कर उसके पास से 16 क्वाटर देशी मसाला के जब्त किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।