Highlights

इंदौर

लोक परिवहन वाहन ही नहीं करते रेड लाइट का पालन

  • 25 Aug 2021

कई बार नियम का उल्लंघन करने वालों का परमिट निरस्त करने के लिए पत्र
इंदौर। एक से पचास बार रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों की यातायात पुलिस कुंडली बना रही है। सभी के परमिट निरस्त करवाने के लिए आरटीओ को सूची भेजी जा रही है। बताते हैं कि सबसे अधिक रेड लाइट  का उल्लंघन करने वालों में लोक परिवहन के वाहन हैं, जो एक से पचास बार रेड लाइट का उल्लंघन कर चुके हैं।
एएसपी यातायात अनिलकुमार पाटीदार ने बताया कि पुलिस ऐसे वाहनों की कुंडली तैयार कर रही है, जो आदतन नियम तोड़ते हैं। इसकी जानकारी शहर में लगे कैमरों के माध्यम से लगातार निकाली जा रही है और आरटीओ को पत्र लिखकर उनके परमिट निरस्त करवाने के लिए भेजी जा रही है। कुछ दिन पहले 110 गाडियों का रिकार्ड निकाला गया तो पता चला कि चालीस के लगभग दोपहिया वाहन चालक ऐसे थे, जो कई बार रेड लाइट का उल्लंघन करते दिखाई दिए, लेकिन सबसे अधिक पचास से पचत्तर बार नियम तोडनें वालों में लोक परिवहन के वाहन बस, वैन, मैजिक और रिक्शा चालक निकले। इन सभी की सूची आरटीओ को भेजी गई है। कई रिक्शा चालक ऐसे हैं, जिनको पचास से अधिक बार ई-चालान भेजा गया है, लेकिन एक बार भी इन लोगों ने फाइन जमा नहीं किया है। इनसे भी वसूली के लिए टीम बनाई जा रही है।