Highlights

इंदौर

लाखों की चोरी का खुलासा, 4 पकड़ाए

  • 21 Jun 2023

मंदिर में चोरी करने वाले जीजा-साले भी गिरफ्त में
इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। पान मसाला गोदाम में लाखों का माल चोरी होने के मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब जाकर पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी। वहीं राम मंदिर में चोरी करने वाले जीजा-साले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि कौशल्यापुरी चितावद स्थित पान मसाला व्यवसायी रणजीत पाटीदार पिता परसराम पाटीदार के गोडाऊन से पान मसाला चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की थी। पुलिस ने जांच करते हुए गोडाउन के आने जाने के रास्तो में लगे लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में आए हुलिए के आधार पर पुलिस ने कपिल पाल,सोनू सिंह कुशवाह,भरत  लोधी तथा शिशुपाल पाल को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदात कबूली। इनसे करीब 8 लाख रुपए के पान मसाले बरामद किए गए हैं।
दूसरी वारदात में भंवरकुआ पुलिस ने ही सीसीटीवी फुटेज से मंदिर में चोरी करने वाले जीजा-साले को गिरफ्त में लिया है। ये रंगाई पुताई का काम करने के दौरान रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे। कृष्णोदय नगर खंडवा नाका अध्यक्ष राजेश हरेल व्दारा कालोनी के श्रीरामकृष्ण मंदिर से दानपेटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुुरु कर दी। पुलिस टीम ने मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो संदिग्धों की पहचान हुई। उसके बाद रवि उपाध्याय व सन्नी सावले को पकड़ा। पता चला की बदमाश कालोनियो में रंगाई पुताई के काम करने के बहाने रैकी कर घटनाओ को अंजाम देते थे । दोनों आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनमें से बदमाश रवि के विरुद्ध पूर्व में 3 अपराध जहरीली शराब व चोरो की टोली में शामिल होने के दर्ज है। सन्नी के विरुद्ध पूर्व में लडाई झगडा व मारपीट करने के दो केस दर्ज हैं।