Highlights

इंदौर

लाखों की चोरी में नहीं लगा सुराग

  • 08 Feb 2022

शादी समारोह से दुल्हन का जेवरात से भरा बैग हुआ था गायब
इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से करीब 22 लाख रुपए के 450 ग्राम सोने के जेवर,दुल्हन का मोबाइल और करीब डेढ लाख से भरा बैग चोरी होने के मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है। दरअसल मंगल महल गार्डन में दो ज्वैलर्स परिवारों का शादी समारोह चल रहा था। वर-वधू पक्ष फोटो ग्राफी में व्यस्त था उसके बाद उन्होंने स्टेज पर रखा बैग देखा जिसमें दुल्हन का मोबाइल और जेवर रखे हुए थे,वह बैग गायब हो गया। शादी समारोह में सनसनी फैल गई। बैग में 450 ग्राम सोने के जेवर,दुल्हन का मोबाइल और करीब डेढ लाख रुपए नगद थे। काफी देर तक तलाश करने पर बैग का पता नहीं चला तो सीसीटीवी फुटेज देखे गए। तब पता चला कि ये वारदात एक नाबालिग ने की है। वह स्टेज पर चढता हुआ दिखाई दिया। स्टेज पर चढने के बाद उसने जेवरों से भरा बैग चुराया और वहां से फरार हो गया। हीरानगर पुलिस केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
बच्चों से कराते हैं वारदात
उल्लेखनीय है कि शादी का मौसम आते ही पचौर इलाके में रहने वाले घुमक्कड़ इस तरह की वारदातें करने शहर में आते हैं। इनका निशाना शादी समारोह में गि ट से भरे बैग को उड़ाने का ही रहता है। माता-पिता अपने मासूम बच्चों से ही ये वारदात करवाते हैं। बच्चे को सजाधजा कर विवाह समारोह में भेजते हैं। बच्चा शादी में आए गिफ्ट और नगदी पर हाथ साफ करता है उसके बाद ये वहां से तत्काल फरार हो जाते हैं।
पहले भी सामने आ चुकी है वारदातें
पुलिस का कहना है कि इस तरह के गिरोह वारदात के तत्काल बाद अपने ठिकानों के लिए रवाना हो जाते हैं। ये डेरों में रहते हैं। पचौर इलाके में रहने वाले घुमक्कड़ द्वारा इस तरह की दर्जनों वारदातों के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने में जुट गई है। बड़ी चोरी होने के कारण मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है।