Highlights

इंदौर

लाखों के जेवर और नकदी सहित पकड़ाए दो चोर

  • 01 Aug 2024

इंदौर। सूने मकान की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले जीजा-साले सांवेर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दोनों अपने साथी की मदद से वारदात करते थे। तीनों आरोपी मजदूरी के बाद रात को घटना को अंजाम देते थे।
टीआई कमलसिंह गेहलोत के अनुसार, धरमपुरी थाने में 29 फरवरी को फरियादी प्रदीप पिता लक्ष्मण कुशवाह निवासी बड़ोदियाएमा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे रिश्तेदार की गमी में देवास गए थे। दूसरे दिन लौटे तो घर का ताला टुटा मिला था। चोर यहां से लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर गए थे। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की थी, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चल पा रहा था। मशक्कत के बाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी करने वाले बदमाश फिर सक्रिय है। सूचना पर आरोपी विशाल पिता आनंदीलाल अहीरवाल(जीजा) निवासी चंदेरी अशोक नगर, उसका साला संदीप पिता धन्नालाल अहीरवाल निवासी गौरीनगर इंदौर तथा साथी विक्रम पिता मांगीलाल बागरी निवासी सीतामऊ मंदसौर को गिरफ्तार किया। विशाल के कब्जे से दो लाख 72 हजार के जेवर, विक्रम से 22 हजार के चांदी के जेवर, 27 हजार नकद जब्त किए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 13 जून को उन्होंने सांवेर की हाईवे ड्रीम में दो स्थानों पर, 29 जून को श्रीकृष्ण इनक्लेव कालोनी में दो स्थानों पर पांच चोरी की थी। चोरी के बाद आरोपी भागकर इंदौर आ जाते थे। यही कारण था कि वे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहे थे।