Highlights

इंदौर

लाखों के जेवर ले उड़ा

  • 28 Jun 2024

इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में चोर घर की तीसरी मंजिल के रोशनदान से घर में घुसा और जेवर चोरी कर ले गया। पुलिस अब बदमाश को तलाश रही है। लसूडिय़ा थाने में फरियादी धीरेंद्र शर्मा पिता शिव पूजन शर्मा निवासी स्कीम नंबर 78 की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि घटना दोपहर से रात के बीच में हुई है। उनके घर पर कोई नहीं था, बदमाश घर की तीसरी मंजिल के रोशनदान को तोडक़र घर के अंदर आया और सोने के जेवरात ले गया। कितना माल चोरी हुआ है, फिलहाल धीरेंद्र शर्मा नहीं बता पाए हैं। उनका कहना है अलग से लिस्ट और कीमत देंगे।


मोटरसाइकिल तोड़ी, विरोध किया तो पीटा
इंदौर। बाणगंगा इलाके में एक युवक की गाड़ी में उसके पड़ोसी ने तोडफ़ोड़ की। युवक ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया।  मामला कुम्हार खाड़ी का है। फरियाद योगेश पिता रामबाबू ओझा की शिकायत पर आरोपी कल्लू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  फरियादी  योगेश ने पुलिस को बताया कि कल्लू यादव उसका पड़ोसी है । बीती रात वह फरियादी की मोटरसाइकिल को पत्थर मार कर नुकसान कर रहा था, योगेश ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी । मौके पर शोर शराबा हो गया तो योगेश के पिता और भाई घर से बाहर निकले और बीच बचाव करने लगे तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की।  बताया जा रहा है दोनों पक्षों में कुछ समय से विवाद और रंजिश चल रही है इसी वजह से कल्लू ने हरकत की।