Highlights

इंदौर

लाखों की धोखाधड़ी, बैंक में गिरवी रखी प्रापर्टी बेच दी

  • 27 Oct 2021


इंदौर। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में महिला सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने बैंक में प्रापर्टी गिरवी रखकर लाखों रुपए का लोन लिया था। बाद में बैंक की अनुमति बिना ही उसे प्रापर्टी को बेच दिया।
पुलिस के अनुसार आरएनटी मार्ग स्थित शुभलक्ष्मी महिला को. आपरेटिव बैं की प्रबंधक मंजू पति महेश शर्मा की रिपोर्ट पर मिश्रीबाई, सुमन मोदी और महक मोदी सभी निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2015 में आरोपियों ने एक प्रापर्टी को अपनी बताकर दस्तावेज पेश किया और उसे गिरवी रखकर उस पर लाखों रुपए का लोन लिया था। बाद में उस प्रापर्टी को बिना बैंक की अनुमति के बेच दिया। जबकि नियमानुसार उसे बेचने के पूर्व बैंक का सारा लोन चुकाना था और इसकी जानकारी दी जानी थी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीनों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश श्ुारू कर दी है।