फोरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा देकर रुपये जमा करवाते थे आरोपी
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरेपियों ने स्कूल शिक्षक और व्यापारियों से लाखों रुपये ठगे थे। आरोपी फोरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा देकर 200 दिन में दोगुना करने का प्रलोभन देकर रुपये जमा करवाते थे।
अपराध शाखा के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, राजेंद्र पिता शशिकांत खांडेगर निवासी चिमनबाग इंदौर और अजीत पिता जयपाल पाटिल निवासी मिराज सांगली (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध 24 निवेशकों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी स्वयं की फोरेक्स ट्रेडिंग कंपनी बताते थे। कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करने पर दावा करते थे कि 200 दिन के अंदर निवेश की राशि दोगुना हो जाएगी।
77 लाख का निवेश
लालच में आकर 24 लोगों ने करीब 77 लाख रुपये निवेश कर दिए थे। निवेशकों में ज्यादातर स्कूल के शिक्षक और व्यापारी शामिल हैं। कर्ताधर्ताओं के अचानक लापता होने पर पीडि़तों ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच कर अजीत और राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र की राजवाड़ा क्षेत्र में प्रिंटिंग मशीन है। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर रही है।
इंदौर
लाखों की धोखाधड़ी में फरार दो आरोपी पकड़ाए
- 24 Jun 2023