Highlights

इंदौर

लाखों की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया

  • 09 Nov 2024

इंदौर। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़कर उसके पास से करीब 11 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है। आरोपी ने मोबाइल के बाक्स में यह मादक पदार्थ रखा था। पुलिस ने राजकुमार ब्रिज के नीचे एमआर 4 रोड तरफ युवक को पैदल जल्दी-जल्दी जाते देखा। शक होने पर उसे रोका और चेकिंग की तो प्लास्टिक की थैली चेक की, उसमें मोबाइल का बॉक्स नजर आया। बॉक्स को खोलकर देखा तो उसमें 11 लाख का मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखी थी। मामले में पुलिस ने शादाब पिता सादिक खान निवासी महावीर कालोनी मोलाना पोल्ट्री फार्म के पास जावरा को पकड़ा।  उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।