इंदौर। जूनी इंदौर इलाके के एक बिल्ड़ीग में बदमाशों ने एक फ्लैट को निशाना बनाया। बदमाश यहां से 8.50 लाख नकदी ओर आभूषण लेकर फरार हो गए। हालाकि थाने की टीम को इस मामले में फुटेज मिले है। इसके आधार पर कुछ सदिंग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक लतीश आर्य निवासी वृंदावन धाम त्रिवेणी कॉलोनी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी के मामले में केस दर्ज किया है। लतीश आर्य ने बताया कि वह पेशे से ब्रोकरशिप ओर प्रोटीन पावडर सेल्स का काम करते है। एक दिन पहले वह अपने फ्लैट नंबर 206 में ताला लगाकर पत्नी रंजना को लेकर पलासिया में मदरहुड अस्पताल में रिश्तेदार को देखने गए थे। यहां से रात करीब 11:45 बजे वह वापस आए। तो दरवाजा खुला था। कमरे के अंदर गए तो अलमारी से सामान अस्त व्यस्त था। इस दौरान चेक करने पर अलमारी में रखे 8.50 लाख नकदी ओर सोने के मंगलसूत्र,4 सोने की अंगूठी,1 सोने की चैन,1 कान की जोडी,1 सोने का ब्रेसलेट,1 सोने की शार्ट चैन,दो सोने के कंगन,चांदी के जेवर ओर कुछ अन्य सामान गायब था। लतीश ने बताया कि कुछ जेवर उनके पूर्वजो के थे। वही कुछ पत्नी के जेवर थे। रात में उन्होंने मामले की जानकारी थाने पर दी। दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने आसपास के फुटेज खंगाले। फिलहाल पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
लाखों रुपए नकदी ओर आभूषण ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज के बाद जांच में जुटी पुलिस
- 02 May 2024