Highlights

इंदौर

लोगों को दी जले तेल के उपयोग से दुष्प्रभाव की जानकारी, निगम के एनजीओ के माध्यम से रहवासी क्षेत्रों में चलाया अभियान

  • 13 Dec 2021

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के होटल, रेस्टोरेंट, घरों में लोगों को बार-बार गर्म कर उपयोग किए जाने वाले तेल के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है । रविवार को नगर निगम, संबंधित एनजीओ और एमजी रेनिवेबल एनर्जी संस्था ने वार्ड नंबर 47 के लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।
सिमरन पार्क में आयोजित गतिविधि में लोगों को एक बार उपयोग हो चुके घरेलू खाद्य तेल से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया गया। लोगों को बताया गया कि जले हुए तेल का उपयोग करने से अल्जाइमर उच्च रक्तचाप लीवर संबंधित कई रोग हो सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान एकत्र लोगों को जले हुए तेल के हानिकारक प्रभाव संबंधित पर्चे भी बांटे गए है। इसके अलावा डोर टू डोर एवं सामूहिक गतिविधियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। आयोजन में एमजी रिन्यूएबल एनर्जी संस्था ने 15 रुपये लीटर के भाव से घरों में उपयोग हुआ तेल भी खरीदा । संस्था द्वारा लोगों को तेल एकत्र करने के लिए डब्बे भी उपलब्ध करवाए। कार्यक्रम में एमजी रिन्यूएबल एनर्जी संस्था के विजय ओसवाल, निगम अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा शामिल हुए। निगम द्वारा इस तरह की मुहिम आने वाले दिनों में शहर के अन्य वार्ड में भी क्रियान्वित की जाएगी।
15 रुपए प्रति लीटर खरीदेंगे
निगम के एनजीओ के माध्यम से रहवासी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों से उपयोग हुए तेल को एकत्र किया जाएगा। रहवासियों को प्रति लीटर तेल के हिसाब से 15 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा निगम को भी इस मुहिम में तेल एकत्र करने पर रॉयल्टी के रूप में 15 प्रति लीटर की राशि मिलेगी। शहर के होटल और रेस्टोरेंट को उपयोग किए हुए तेल के देने के बदले में 30 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।