नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना महामारी के मामले बढ़ने लगे हैं। जबकि देश की राजधानी में नए मामले कम हैं लेकिन यहां कोविड सतर्कता नियमों को लेकर काफी लापरवाहियां भी देखने को मिल रही हैं। इसे लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस भीड़ के बीच ताकतवर हो रहा है। अगर जल्द ही लोगों ने सबक नहीं लिया तो आगे परेशानी काफी बढ़ सकती है।
जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहारिया का कहना है कि दिल्ली में पहले से ही कोविड नियमों को लेकर अलग रणनीति दिखाई दे रही है। एक साथ सबकुछ छूट देना काफी खतरनाक हो सकता था जिसके परिणाम अभी देखने को मिल रहे हैं।
ज्यादातर इलाके खुल चुके हैं और वहां कोविड सतर्कता नियमों का उल्लंघन भी देखने को मिल रहा है। सड़कों पर ट्रैफिक जाम और बाजारों में लोगों की खचाखच भीड़ एक गंभीर संकट की ओर इशारा कर रहे हैं।
दरअसल कोविड सतर्कता नियमों को नहीं मानने और भीड़ बढ़ने की वजह से पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग छह से ज्यादा बाजारों को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा है। पहले पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, फिर नांगलोई और अब लाजपत नगर, सदर बाजार इत्यादि को कुछ दिन के लिए बंद किया गया।
credit- अमर उजाला
देश / विदेश
भीड़ के बीच ताकतवर हो रहा कोरोना वायरस ः विशेषेज्ञ
- 07 Jul 2021