इंदौर। इंदौर नगर निगम के द्वारा लीज की संपत्तियों में जब तक लीज नामांतरण या नवीनीकरण का कार्य नहीं किया होगा तब तक उस स्थान पर निर्माण के लिए नक्शा मंजूर नहीं किया जाएगा। निगम के द्वारा इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
शहर के मध्य क्षेत्र सहित कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर नगर निगम के द्वारा लीज पर दी गई जमीन पर लोगों के द्वारा मकान, दुकान आदि निर्माण किए हुए हैं। इन लोगों के द्वारा समय-समय पर अपने निर्माण को संशोधित करने का काम भी किया जाता है इसके साथ ही बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके द्वारा निर्माण को पूरा तोड़कर नए सिरे से नया निर्माण करने का काम किया जाता है। जहां नया निर्माण किया जाता है वहां पर नगर निगम से नया नक्शा मंजूर कराया जाता है। अब तक यह देखा जा रहा था कि जिन स्थानों की लीज की अवधि समाप्त हो चुकी है और रिलीज का नवीनीकरण भी नहीं हुआ है।
इसके साथ ही लीज ग्रहिता व्यक्ति की मौत हो गई है और उसके वरिशों के नाम पर उसका नामांतरण नहीं हुआ है अथवा लीज ग्रहिता के द्वारा उक्त स्थान को किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दिया गया है तो ऐसे मामलों में नगर निगम के इंजीनियरों के द्वारा लीज के नवीनीकरण अथवा नामांतरण का कार्य हुए बगैर ही जमीन पर नक्शा मंजूर करने का काम किया जा रहा है। इस स्थिति के बारे में लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा कल एक आदेश जारी किया गया है।
इस आदेश में यह स्प क्षेत्रों के भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक की जिम्मेदारी को निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि अब किसी भी नक्शे को लीज नवीनीकरण और नामांतरण के बगैर मंजूर किया गया तो उसके लिए संबंधित इंजीनियर के खिलाफ एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
निगम ने बंद कर रखा था काम
नगर निगम के द्वारा अब तक लीज नवीनीकरण और नामांतरण का कार्य बंद करके रख रखा था इसके चलते हुए यह सारी परेशानी पैदा हो रही थी अब नगर निगम ने इन कामों को एक बार फिर कई सालों के अंतराल के बाद शुरू कर दिया है इसके परिणाम स्वरूप अब यह समस्या नहीं आएगी।
इंदौर
लीज नामांतरण व नवीनीकरण के बगैर अब नहीं होगा नक्शा मंजूर
- 07 Oct 2021