नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय वृद्धा की लूटपाट के लिए हत्या कर दी गई। गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी जूलरी व कैश लेकर फरार हो गए। जैतपुर पुलिस ने वारदात को कुछ ही घंटों में सुलझाने का दावा करते हुए एक नाबालिग समेत दो को पकड़ लिया। बालिग आरोपी की पहचान मयंक के रूप में हुई। आरोपियों ने लूटपाट के लिए वृद्धा की हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई जूलरी बरामद कर ली है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जैतपुर के सौरव विहार की गली नं. 9 के ओ-333 में एक महिला की हत्या के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद एसआई पारस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अपराध टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।
शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी मां शकुंतला मकान में अकेली रहती थीं। वह अपने परिवार के साथ सौरभ विहार के एन ब्लॉक में अलग रहते हैं। वह रोज मां से मिलने, उन्हें खाना और चाय देने आते थे। मंगलवार सुबह भी प्रात: लगभग 8.30 बजे मां से मिलने गया। जब मां ने उसके बार-बार बुलाने पर कोई जवाब नहीं दिया, तो उसने खिड़की से देखा कि मां अपने बिस्तर पर बेहोश पड़ी थी और पीछे की खिड़की की कुंडी खुली हुई थी।
वह खिड़की से घर में घुसा तो देखा कि मुंह से खून निकल रहा था। मां की सोने की अंगूठी, सोने की चूड़ियां व अन्य सामान गायब है। मामला दर्जकर इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा के नेतृत्व में एसआई पारस, एसआई विजय व एसआई संजीव ने जांच शुरू की।
पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को घटना स्थल के पास संदिग्ध रूप से घूमते देखा। स्थानीय लोगों से पूछताछ में उनकी पहचान जैतपुर के सौरभ विहार की गली नंबर 6 के एन 169 निवासी मयंक के रूप में की। टीम तुरंत उपरोक्त पते पर पहुंची और मयंक को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूछताछ के बाद 16 वर्षीय साथी को भी पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से जूलरी बरामद कर ली गई।
वृद्धा के घर में किराये पर रहता था एक आरोपी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मयंक पहले वृद्धा के घर में किराये पर रहता था। वह तीन महीने पहले ही घर खाली करके चला गया था। वह वृद्धा को सामान लाकर दे दिया करता था। इस कारण उसका घर में आना-जाना था। उसे पता था कि वृद्धा पैसे व जूलरी कहां रखती है। आरोपी ने सोमवार व मंगलवार की रात लूटपाट की साजिश रची पर आरोपी को घर पर कुछ नहीं मिला। ऐसे में आरोपी ने गुस्से में वृद्धा का गला दबा दिया और जूलरी लेकर फरार हो गया।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
लूटपाट के लिए बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या
- 17 Jan 2024