साथियों के साथ वारदात को दिया था अंजाम, 12 लाख रुपए लूटे थे, तीन गिरफ्तार
इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में तीन माह की मशक्कत के बाद अंतत: पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया, जबकि एक फरार है। वारदात में व्यापारी का नौकर नितिन ही मास्टरमाइंड निकला। उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। व्यवसायी के 12 लाख रुपए उसकी स्कूटी की डिक्की से उड़ाए थे।
एमजी रोड थाना प्रभारी धर्मवीरसिंह नागर ने बताया कि घटना 23 मार्च की है। नकाबपोश चार बदमाशों ने तोषनीवाल को नगर निगम रोड के समीप उस वक्त लूट लिया था जब वह रुपए लेकर घर जा रहे थे। पुलिस ने मामले में संदेहियों की कॉल डिटेल, टॉवर लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज जुटाए और शनिवार को व्यवसायी के नौकर नितिन यादव उर्फ गांधी पिता ओमप्रकाश यादव निवासी राजनगर, राहुल पिता कमल झरने निवासी न्यू गांधीनगर और सत्यवीरसिंह पिता प्रदीपसिंह निवासी गांधी पैलेस को गिरफ्तार कर लिया।
तीन साल से कर रहा था काम
पुलिस ने आरोपियों से बाइक, मोबाइल और 2 लाख रुपए बरामद कर लिए है। नितिन तीन साल से रेडीमेड दुकान पर काम करता था। वह रुपए का कलेक्शन भी करने लगा था। यह बात उसने साथी राहुल झरने, सत्यवीर और गोलू उर्फ शिवम को बताई।
शराब पार्टी के बाद रचा षडयंत्र
चारों ने शराब पार्टी की और तोषनीवाल को लूटने का षड्यंत्र रचा। साजिश के तहत तीनों आरोपी 7 दिन उसके आने-जाने की रैकी करते रहे। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी शिवम अभी फरार है, जिसके पास लूट के 10 लाख रुपए हैं।
कभी साधु तो कभी भिखारी
आरोपियों तक पहुंचने पुलिस को कई जतन करने पड़े। प्रधान आरक्षक जवाहरसिंह को कभी साधु तो कभी भिखारी के वेश में घटनास्थल के आसपास लगाया, वहीं आरक्षक मुकेश को रिक्शा चालक के रूप में भेजा और संदेहियों की जानकारी जुटाई। आरक्षक सुरेश ने व्यापारी बनकर व्यवसायी की दुकान व प्रकाश प्लाजा के आसपास नजर रखना शुरू किया। शक पुख्ता होने पर पुलिस ने नितिन की कॉल डिटेल निकाली तो उसमें तीनों आरोपियों के नंबर मिल गए।
गल्ले में थे दो लाख रुपए
व्यापारी के कहने पर नितिन गारमेंट संचालक ब्रजेश से 10 लाख रुपए लेकर आया था। 2 लाख रुपए उसके पास गल्ले के रखे थे। जैसे ही रुपए से भरी थैली गाड़ी में रखी, नितिन ने दुकान के सामने खड़े सत्यवीर को इशारा कर दिया। सत्यवीर ने गोलू और राहुल को सक्रिय कर दिया। नगर निगम रोड पर स्पीड ब्रेकर पर जैसे ही फरियादी ने स्कूटर धीमा किया, आरोपी सामने खड़े हो गए। मौका मिलते ही राहुल ने डिक्की से रुपए निकाल लिए और फरार हो गया। लूट की राशि में से सत्यवीर ने 50 हजार, राहुल ने 1 लाख और नितिन को 50 हजार रुपए मिले।
फरार आरोपी की तलाश
गोलू घटना के बाद से फरार चल रहा है। उसके घर और आसपास के ठिकानों पर सादी वर्दी में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, वहीं एक टीम बाहर भी रवाना की है। शीघ्र ही गोलू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंदौर
लूट का मास्टर माइंड निकला नौकर
- 05 Jul 2021