ग्वालियर। हरियाणा से पकड़े गए लुटेरे खुर्शीद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसके गैंग ने मुरैना, श्योपुर, नोएडा, अलवर, पलवल समेत अन्य शहरों में 200 से ज्यादा ्रञ्जरू पर वारदातें की हैं। उनके अन्य साथियों ने ग्वालियर के एटीएम में लूट की। खुर्शीद चार बदमाशों के नाम पुलिस को बता चुका है। खुर्शीद ने बताया कि उनके टारगेट पर ज्यादातर स्टेट बैंक के एटीएम होते थे, क्योंकि यहां सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते हैं। उसे पलवल स्थित अंदरौला गांव से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने ऐसे ट्रैस करके दबोचा
ग्वालियर-मुरैना पुलिस बुधवार को गिरोह के सरगना खुर्शीद को लेकर मुरैना पहुंची। मुरैना में एटीएम काट कर लाखों रुपए चोरी का खुलासा हुआ है। मुरैना एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि गैंग को पकडऩे के लिए ग्वालियर और मुरैना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। साइबर टीम लगातार मोबाइल टावर की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। एसएसपी अमित सांघी और एएसपी राजेश डंडोतिया ने भी इसे चुनौती के रूप में लिया।
उधर, मुरैना पुलिस भी बदमाशों को तलाश रही थी। इसी समय मालूम चला कि पलवल के अंदरौला गांव में गैंग का सरगना छिपा है। उसे पकडऩे का टारगेट डीएसपी विजय भदौरिया को दिया गया। ग्वालियर क्राइम ब्रांच व मुरैना पुलिस की संयुक्त टीम ने पलवल के अंदरौला में दबिश दी। पुलिस के सरगना खुर्शीद के घर में घुसते ही गांव की महिलाएं व बच्चे सामने आ गए। पुरुष मकानों की छतों पर चढ़ गए। इस दौरान यह लोग चिल्ला रहे थे कि बाहर की पुलिस है, इन्हें घेर लो। इसी बीच, घरों में से तीन से चार फायर हुए, लेकिन पुलिस ने खुर्शीद को दबोच ही लिया। गांव से बाहर निकलने के लिए पुलिस टीम को पिस्टल ताननी पड़ी।
दस साल से कर रहे वारदात
गैंग का सरगना खुर्शीद ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी गैंग 9 साल से वारदात कर रही है। सबसे पहले वर्ष 2013 से इस काम में लगे थे। पहले हम एटीएम उखाड़कर ही ले जाया करते थे। बाद में एटीएम काटकर रुपए लूटने लगे। गैंग में मुबारिक, आदिल, शहजाद और हैदर भी शामिल है। अब पुलिस उन लोगों को भी तलाश रही है।
मुरैना और जौरा में भी एटीएम काटकर रुपए उड़ाए थे
गैंग ने ग्वालियर के तीनों एटीएम काटकर लाखों रुपए से अधिक राशि लूटी है। यहीं नहीं, इससे पहले 16 व 17 दिसंबर की रात जौरा रोड पर स्थित एक एटीएम काटकर 27 लाख 12 हजार रुपए लूटे थे। इससे पहले एटीएम कटिंग गैंग ने मुरैना के एरिया रोड पर एटीएम काटकर 18 लाख रुपए लूटे थे। मुरैना पुलिस के पास इनपुट था कि हरियाणा के पलवल में हथीन थाना क्षेत्र स्थित अंदरौला गांव का खुर्शीद इसमें शामिल है।
गांव के अधिकांश लोग मशीन काटने में माहिर
पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि गांव अल्पसंख्यक बाहुल्य है। यहां से अपराधी को पकड़कर लाना सहज नहीं है। गांव के अधिकांश लोग देशभर में एटीएम मशीन काटकर रुपए उड़ाते हैं। खुर्शीद इस गैंग का सरगना है। पहले तड़के दबिश देने की योजना थी, लेकिन गांव की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ नहीं होने के कारण दिन में दबिश देने का निर्णय लिया गया। दबिश से पहले पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में गांव में घूम आए थे। खुर्शीद के मकान चिन्हित करने के साथ इस बात की भी तस्दीक कर ली थी कि वह अभी घर में ही है।
अभी पैसा बरामद नहीं, यह भी चुनौती
गैंग ट्रैस होने व सरगना पकड़ में आने के बाद उसके अन्य साथियों को पकडऩे के साथ बैंकों का लूटा गया पैसा बरामद करना भी चुनौती है। अब पुलिस का टारगेट गैंग के बाकी साथी पकडऩा और एटीएम से जो पैसे लेकर गए हैं, वह बरामद करना है।
ग्वालियर
लूट के सरगना का चौंकाने वाला खुलासा- देशभर में 200 से ज्यादा वारदात की; एसबीआई के बिना गार्ड वाले एटीएम होते थे टारगेट
- 24 Feb 2022