Highlights

इंदौर

लूट में नाबालिग सहित दो पकड़ाए, एक की तलाश

  • 21 Jun 2023

इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दो आरेपियों को पकड़ा, इनमें एक नाबालिग है, जबकि इनका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी चोरी और बिना नंबर की बाइक पर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से लूटे गए 2 मोबाईल फोन सहित एक चोरी की बाइक भी जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार 11 जून को रिंग रोड स्थित पिपलियाराव में सुरजदीन मौर्य पिता छेदीलाल मौर्य के साथ मोबाईल छिनने की की वारदात में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल के आने जाने के रास्तो में लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरो की फुटैज को खंगाला जिसमें हुलिये के बदमाशों की पहचान अर्जुन नाथ उसके साथी अतुल नाथ तथा एक नाबालिग के रूप में हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अर्जुन नाथ और उसके नाबालिग साथी को पकड़ा। दोनों ने लूट की वारदात कबूली। इनसे लूटे गए दो मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे चोरी और बिना नंबर की बाइक पर राहगीरों से लूट करते थे। आरोपी आरोपी अर्जुन नाथ शातिर बदमाश है जिसके विरुद्ध पूर्व में खुडैल थाने में डकैती की तैयारी का प्रकरण दर्ज है।